SBI Aurum Credit Card

SBI Aurum Credit Card Review- Benefits, Fees, and Apply Online

Rate this post

Last Updated on 21/07/2024 by Manoj Verma

दोस्तों अगर आप कोई सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड ढूंढ रहे हो, तो आज आपको बिल्कुल एक नए क्रेडिट कार्ड SBI Aurum Credit Card के बारे में जानकारी दिया जा रहा है, जो कुछ ही दिन पहले SBI ने लॉन्च किया गया है, जिसका नाम Aurum Credit Card है, Aurum एक लैटिन शब्द है जिसका मतलब इंग्लिश में होता है गोल्ड और हिंदी में सोना होता है,

इस क्रेडिट कार्ड में SBI से 22 क्रेट गोल्ड का इस्तेमाल किया है। ये अब तक का SBI का सबसे सुपर प्रीमियम क्रडिट कार्ड है, जो कि मेटल का बना हुआ है और

आप इस पोस्ट में इसी के बारे में जानने वाले हो कि SBI Aurum Credit Card क्या है, इसके फायदे क्या – क्या है, इसकी फीस क्या है, SBI Aurum क्रेडिट कार्ड किन्हे मिल सकता है, इसके लिए कैसे आवेदन करें, SBI Aurum क्रेडिट कार्ड में कितने रूपए की लिमिट मिलेगी,

ये सारी बातो के बारे में आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हो, तो चलिए शुरु है।

इसे भी पढ़े : Dhani One Freedom Card कैसे ले

दोस्तों ये एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड है जोकि अपने ऊपर पढ़ा होगा, ये SBI का नया क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम मेटल क्रेडिट कार्ड है इसमें SBI ने सोने का भी इस्तेमाल किया है। Aurum एक लैटिन शब्द है जिसका मतलब होता है इंग्लिश में गोल्ड और हिंदी में सोना होता है।

SBI Aurum Credit Card Benefits

Welcome Benefits क्या मिलेंगे?

आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने पर 40,000=00 Aurum Reward Point मिलते है, जिनकी कीमत 10,000=00 रूपये है, आप इन Reward Point को Redeem भी कर सकते हो, इनकी मदद से आप फ्लाइट्स, होटल, इक्टिविटीज, गिफ्ट कार्ड आदि पर इस्तेमाल कर सकते हो।

See also  HDFC Bank Credit Card Apply कैसे करें ?

Complimentary Memberships Benefits

SBI Aurum Credit Card लेने पर आपको बहुत सारी चिजे फ्री में मेम्बरशिप लेने पर मिल जाती है,

(1) Discovery Plus Subscription– Worth INR 299/year.
(2) Amazon Prime Subscription– Worth INR 999/year.
(3) Eazydiner Prime Subscription– Worth INR 2095/year.
(4) Bbstar Subscription– Worth INR 598/year.
(5) Lenskart Gold Subscription– Worth INR 708/year.
(6) Zomato Pro Subscription– Worth INR 800/year.
दोस्तों जैसा की अपने ऊपर देखा अगर इन सब की कीमत को जोड़ा जाय तो 5,499 रूपए होते है, जो आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ फ्री मिलेगा।

Entertainment Benefits

इसमें आपको फ्री Movie Ticket मिलती है जिसकी कीमत होती है 12,000=00 रूपया यानि कि आप एक महीने में 1,000 रूपया तक इस्तेमाल कर सकते है।
इसमें 4 मूवी टिकट फ्री और हर महीने 1,000 रूपया की छूट।
इसके लिए आपको एक महीने में कम से कम 4 ट्रांजक्शन करनी होंगी एक महीने में और इसमें आपको 250 तक की छूट मिल सकती है।
ये ऑफर हर दिन उपलब्ध रहता है।

Milestone Benefits

Lounge Access
इसमें आपको अनलिमिटेड इंटरनेशनल लोंगेस एक्सेस मिलता है।
और 5 डोमेस्टिक एक्सेस मिलती है हर क्वाटर के हिसाब से।

Fee Structure

(1) Joining Fee – INR 10,000 + Taxes
(2) Annual Fee – INR 10,000 + Taxes
The Annual Fee Gets Waived if Spending 12 Lakh In A Year.

SBI Aurum Credit Card Apply Online

दोस्तों यह क्रेडिट कार्ड अभी सिर्फ Invite वालो के लिए है, मतलब ये सिर्फ अभी उन्हें ही दिया जा रहा है जो SBI नेटबैंकिंग का उपयोग करके अच्छी लेन देन हर माह करते है।

See also  HDFC Bank Credit Card Apply कैसे करें ?

Official Website: www.aurumcreditcard.com

दोस्तों आप सभी ने आज की इस पोस्ट में SBI Aurum Credit Card के बारे में जाना की SBI Aurum Credit Card क्या होता है, इसमें क्या – क्या फायदे है, इसकी फीस कितनी है, यह किन–किन को मिलेगा, इसके लिए कैसे आवेदन डाले जाते है, SBI Aurum क्रेडिट कार्ड में आपको कितने रूपए तक की लिमिट दी जाती है, ये सब कुछ आप इस पोस्ट के जरिये आपको जानने को मिला है, अगर आपके मन में इन सबसे संबंधित कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, आपको हमारी द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

About Manoj Verma

नमस्कार दोस्तो मैं मनोज वर्मा, Eco (H), MCA Qualified वेबसाईट eloanoffer.in का Founder एवं Author हूँ। मैंने Indian Institute of Banking and Finance से Certified Banking Correspondent हूँ. जिससे मुझे Banking & Finance की जानकारी है साथ ही मैने Money Management का कोर्स भी किया है. जबकि पूर्व से मैं एक Blogger, Website Developer, Website Designer, Hardware & Network Professional रहा हूँ। इस वेबसाईट के माध्यम से कम समय में उचित माध्यम से लोन कैसे लेने संबंधी जानकारी उपलब्ध करा रहा हूँ जिससे बिना किसी Fraud के लोन लेने में कोई जरुरतमंद लोन ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *