Last Updated on 21/07/2024 by Manoj Verma
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि Flex Salary Loan Kaise Le, ब्याज, अवधि, प्रक्रिया आदि के बारे में.
कभी कभी आपको पैसो की बहुत ज्यादा जरुरत होती है लेकिन आप किसी से पैसे नहीं मांगना चाहते है। आप चाहते है कि आपके पैसों की जरुरत पूरी हो जाये और आपको किसी अन्य से पैसे भी न मांगना पड़े, तो यह पोस्ट आप जरुर पढ़े,
इसे पढ़ने के बाद आपको कही से पैसे मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आपकी पैसों की जरुरत भी पूरी हो जाएगी।
तो इस पोस्ट में आप जानेंगे कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है। वैसे तो बहुत सारे एप्प है जो ऑनलाइन लोन दे देती है, यहाँ जिस के बारे में जानकारी दे रहे है उसका नाम है Flex Salary Loan App.
इस पोस्ट में यह जानेंगे की Flex Salary Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन करें, लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए, इससे कितने दिन के लिए लोन मिलता है, लोन लेने पर कितना Interest लगेगा, ये सब आप इस पोस्ट में जानने वाले है,
Flex Salary Loan App Review
दोस्तों इस पोस्ट में सबसे पहले Flex Salary Loan App के बारे में थोड़ा जानते है। Flex Salary Loan App एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्प है। इस एप्प से आप 2,00,000 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
ये एप्प काफी समय से लोगों लोगों को लोन देकर उनकी मदद कर रहा है। इस एप्प की शुरुवात 07.08.2017 को हुई थी और इस App को प्ले स्टोर से लगभग 10 लाख से भी ज्यादा Download किया जा चुका है।
Flex Salary Loan App से कितना लोन मिलेगा?
इससे आप 2 लाख तक का लोन ले सकते है।
Flex Salary Loan App से कितने अवधि के लिए लोन मिलेगा?
इससे मिलने वाले लोन को भरने के लिए 10 माह से लेकर 36 माह तक का समय मिलेगा।
Flex Salary Loan App से कितना ब्याज लगेगा?
Flex Salary Loan App से मिलने वाले Loan Amount पर ज्यादा से ज्यादा 36% प्रतिशत का वार्षिक ब्याज लगेगा।
Example
उदाहरण के लिए अगर आप 10 माह के लिए 50,000 रुपये का लोन लेते है, तो 33% प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से 134 रुपये का ब्याज भरना होगा।
Flex Salary Loan App से लोन लेने के लिए कागजातों की सूची
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- आवासीय पता (Address Proof)
- फोटो (Selfie)
- Net Banking Verification
Flex Salary Loan App से लोन किन लोगों को मिल सकता है?
- भारत के नागरिक हो।
- आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा हो।
- आपकी न्यूनतम आय (Income) 8 हजार प्रतिमाह होनी चाहिए।
Why Flex Salary Loan App?
- आपको इसमें लोन चुकाने के लिए आसान किस्तों (Emi) का विकल्प मिल जाता है।
- यहाँ से आपको बहुत कम दस्तावेज पे लोन मिल जाता है।
- ये 100% ऑनलाइन प्रोसेस होता है।
- यहाँ आपका लोन बहुत जल्दी से Approve हो जाता है।
- यहाँ आपसे बहुत ही कम ब्याज लिया जाता है।
Flex Salary Loan App से लोन कैसे लें?
- सबसे पहले प्ले स्टोर से Flex Salary Loan App को Download करना है।
- अब आपको इस App में अपना Account बनाना है।
- इसके बाद आपको अपने Document को अपलोड करने है।
- इसके बाद आपका लोन Approve हो जायेगा और पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगे।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना की Flex Salary Loan App से लोन के लिए कैसे Apply कर सकते हो। Flex Salary Loan App लेने के लिए आपको कोन से दस्तावेज चाहिए. Flex Salary Loan App से आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगेगा और और भी बहुत कुछ इस पोस्ट में जाना।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज़ इस पोस्ट को शेयर करें और अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई भी सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। दोस्तों इस पोस्ट को आपने इतने ध्यान से पढ़ा और इसके लिए अपना Valuable Time दिया उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।