Last Updated on 21/07/2024 by Manoj Verma
Dhani One Freedom Card Apply Online – दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और पोस्ट में जिसमें हम एक कार्ड के बारे में बात करने वाले हैं जो कि बिल्कुल क्रेडिट कार्ड के समान रुप से कार्य करता है लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं होता है वह एक अलग किस्म का कार्ड है जिसकी सहायता से आप, क्रेडिट कार्ड के जैसे ही पैसे निकाल सकते हैं और उस पर आपको ब्याज बिल्कुल नहीं लगने वाला है। दोस्तों आपको बता देना चाहता हूं कि इस कार्ड में क्या होता है, क्रेडिट कार्ड के लिए हम किसी भी बैंक से अप्लाई करते हैं, और बैंक या कंपनी हमें क्रेडिट कार्ड एक लिमिट सेट करके देती है इस लिमिट के अनुसार हम क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं,
मान लीजिए मेरे बैंक ने मुझे क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹200000 सेट करके दी है या बैंक से क्रेडिट कार्ड लिमिट ₹2,00,000 करवा लेता हूं और सारा पैसा मैं निकाल लूं तो उसके बाद बैंक मेरे क्रेडिट कार्ड को बंद कर देगा जब तक कि मैं उस क्रेडिट कार्ड की जो लिमिट बनी है जो ₹200000 है वह बैंक में जमा न करा दूं। यह बहुत ही काम का साबित हो सकता है
जब आपको पैसो की बहुत ज्यादा आवश्यकता है, लेकिन आपके पास नहीं है, और आप कार्ड से पैसे निकाल लेते है, जो बैंक को बाद में देना चाहते हो, और बैंक इसकी एक निश्चित तारीख भी तय कर देता है, जो आपको पहले से पता होता है, अगर आप इस को भरने में विलम्ब करते हैं, तो बैंक आपका क्रेडिट कार्ड बंद भी कर सकता है, जो आपके क्रेडिट स्कोर के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं होती है।
Contents
dhani one freedom card review
दोस्तों आज हम आपके लिए ऐसे ही कार्ड के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जौ क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं है कि आपको कोई बड़ी बैंक कंपनी भी नहीं दे रही। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जिस कार्ड के बारे में बताने वाले हैं उस कार्ड का नाम है “Dhani One Freedom Card” । “Dhani One Freedom Card” एक ऐसी सुविधा है जो indiabulls एक कंपनी के द्वारा प्रदान की जाती है।
(1) इस कार्ड में आप क्रेडिट कार्ड की तरह ही पैसे निकाल सकते हैं वह भी एक निश्चित रकम तक होता है जो क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है, आप कुछ पैसे जो आपको चाहिए पहले ही, तो पैसों को निकलवा सके और खर्च कर सके जब भी आपको उसकी जरुरत हो।
तो दोस्तों आज की पोस्ट यह जानकारी देंगे कि आपको कहाँ से कितने तक की राशि की लोन मिल सकती है, यानी आप इस कार्ड से कितने तक की राशि निकाल सकते हैं बिना पहले पैसे दिए हुए पहले ही। आपको यह कंपनी कितना इंटरेस्ट रेट लगाने वाली है। आपको इस कार्ड से और क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। आप इस कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते। आज के इस पोस्ट में हम आपको यह जानकारी देंगे जो आपको बहुत ही काम आने वाली है,
सबसे पहले दोस्तों हम यह जान लेते हैं कि आज की इस पोस्ट में हम आपको क्या-क्या जानकारियां देने वाले हैं, जो आपके लिए फायदेमंद होने वाली है अगर आप इस कार्ड के लिए आवेदन देने वाले हैं।
Dhani One Freedom Card के बारे में आज इस पोस्ट में हम क्या-क्या जानेंगे?
Dhani One Freedom Card How to use
दोस्तों अगर आप इस कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले हैं या फिर अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए कुछ जानकारियां है जो बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। जो इस पोस्ट में बताने वाले हैं।
दोस्तों, सबसे पहले हम जानेंगे कि आप इस “Dhani One Freedom Card” से कितने तक की राशि निकाल सकते हैं। यानि कि कंपनी आपको कितने तक की राशि निकालने देती है, बिना कोई पैसे दिए, पैसे खर्च करने की, साफ शब्दो में कहा जाए तो, इस कार्ड से आप कितने पैसे निकलवा सकते हैं, और लिमिट के खत्म होने के बाद भी क्या पैसे निकाल सकते हैं या फिर नहीं, यह Indiabulls कंपनी आपको और क्या क्या सुविधा देती है
(2) दूसरा, अगर आप इस “Dhani One Freedom Card” से पैसे निकलवाने वाले हैं या फिर इस कार्ड को बनवाने के लिए आवेदन करने वाले हैं तो आपको यह भी जरुर पता होना चाहिए कि, आपसे यह कंपनी कितना Interest Rate लेगी। आप जो भी राशि निकलवाएंगे उस पर कंपनी आपसे कितना इंटरेस्ट रेट चार्ज करेगी।
आपको इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा लगने वाला है या फिर बहुत ही कम। अगर आपको इंटरेस्ट रेट बहुत ही ज्यादा लगने वाला है तब तो यह कार्ड आपके लिए किसी भी काम का साबित नहीं हो सकता है, लेकिन अगर इंटरेस्ट रेट आपको कम लगे तो आपके लिए यह कार्ड किसी वरदान से कम नहीं हो सकता।
अगर ऐसा हो कि आपको इस कार्ड से राशि निकालने पर कम इंटरेस्ट रेट रखे तब तो यह कार्ड आपके लिए वरदान है। जी हाँ सच में वरदान है। क्योंकि आप इस कार्य से इस तरह पैसा लेने वाले हैं जो आपको बिल्कुल भी इंटरेस्ट रेट नहीं के बराबर पड़ेगा, तो यह बिल्कुल वैसे स्थिति हो जाएगी, जैसे आपने अपने किसी रिश्तेदार या फिर दोस्तों से पैसे उधार मांगे हो, पैसे उधार मांगने का मतलब है कि आपको उनको ब्याज नहीं देना पड़े। आप उनसे पैसे वापस ले सके और आप उनको कुछ समय में देने का वादा करते है और वह आपको दे दे, उसी तरह यह कार्ड भी आपको पैसा देने वाला है।
यह “Dhani One Freedom Card” से जो राशि आपने निकाले है, उसको वापस लेने के लिए कितने दिनों का समय देती है यानि, जो भी आपने इस कार्ड से पैसे निकाले है, चाहे आपने 5000 निकलवाए हो 10,000 निकालेवाए हो चाहे आपने 25,000 निकाले हो। आपको यह रकम कितने समय तक इस कार्ड में जमा करवानी है और आप यह रकम किस तरह से कार्ड में जमा करवा सकते हैं यानि, क्या आपको अपने बैंक से पैसा कटवाना होंगा
“Dhani One Freedom Card” से कितनी राशि तक निकाल सकते हैं?
दोस्तों बता दूं कि अगर आप इस कार्ड से पैसे निकलना चाहते हैं तो बता दे आपको यह रकम अलग-अलग मिलने वाली है यानी इस कंपनी के द्वारा कोई भी निश्चित राशि नहीं है कि जो आपको इतना ही पैसा दिया जाएगा आप कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना पैसा भी निकलवा सकते हैं।
दोस्तों आपको इस कंपनी के द्वारा एक लाख तक की लिमिट मिल जाती है जिससे आप कुछ भी खरीद सकते हैं जिसे चाहे आप ऑफलाइन खरीदे चाहे आप कहीं ऑनलाइन खरीदारी करें, आप इस कार्ड की सहायता से आपने पैसे बिना खर्च किए, किसी भी वस्तु को खरीद सके।
तो आपको पता लग गया होगा कि आप इस एप्प से अब कितने, तक की राशि निकाल सकते हैं, लेकिन आपके लिए यह जानना भी बहुत आवश्यक होता है कि यह कंपनी आपको इंटरेस्ट रेट कितना लगाने वाली है, आपको इंटरेस्ट रेट कितना लगने वाला है,
इसे भी पढ़े : Home Credit Se loan kaise Le
“Dhani One Freedom Card” Interest rate
दोस्तों अगर आप इस कार्ड से पैसे निकलना चाहते हैं तो यह कंपनी आपको अलग-अलग तरह के इंटरेस्ट रेट लगाने वाली है। सबसे पहले दोस्तों, आपको यह बता दो कि आपको यह कंपनी इंटरेस्ट रेट नहीं लगाती अगर आप इधर से 25,000/- तक की राशि निकालते हैं, जी हां बिल्कुल भी नहीं, यानि 0% इंटरेस्ट रेट यह कंपनी लगाने वाली है अगर आपको 25,000/- तक का राशि इस कार्ड से निकाल लेते हैं।
लेकिन यदि आप, 25,000 से ऊपर की राशि निकलना चाहते हैं तो आपको अलग-अलग तरह की इंटरेस्ट रेट देने पड़ेंगे, जो यह कंपनी आपकी प्रोफाइल को देखकर लगाएगी। आपकी प्रोफाइल में आपके बैंक अकाउंट से जुड़े हुए कुछ डॉक्यूमेंट होंगे, जिनको आप अपनी प्रोफाइल में ले आएंगे, जब आपको इस कार्ड के लिए आवेदन देने के लिए फॉर्म भरना पड़ेगा। दूसरी सबसे सबसे बड़ी बात यह निर्भर करती है कि आपका सिबिल स्कोर कितना है,
अगर अपना सिबिल स्कोर सही है तो यह तो आपको बिना इंटरेस्ट ही दे देंती है। तो दोस्तों “Dhani One Freedom Card” की तरफ से कितना इंटरेस्ट रेट लगने वाला है यदि आप इस से कुछ खरीदते हैं या फिर ऑफिस से पैसे निकलते हैं। अब आपके लिए यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि आपको यह कंपनी कितना समय देती है, जो राशि आप ने निकलवाई है, उसको वापस करने के लिए।
“Dhani One Freedom Card” की लोन राशि को जमा करने के लिए कितना समय मिलता है ?
दोस्तों मैं बता दूं कि यदि आप इस “Dhani One Freedom Card” से पैसे निकालते हैं तो आपको यह कंपनी उन पैसों को वापस करने के लिए 60 दिनों का समय देती है। 60 दिनों से मेरा मतलब है कि पूरे 2 महीनों का जिसको आप बहुत ही आसानी से 3 दिन या फिर आप जितनी भी किस्तों पर कितने सकते हैं। जो आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है।
Dhani One Freedom Card कैसे मिलेगा?
Dhani One Freedom Card Apply Online Process
इसके लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से “Dhani One Freedom Card” ऐप्प को Download कर ले,
डाउनलोड करने के बाद इस ऐप्प में Signup करना लेना होगा,
साइन अप करने के बाद इस ऐप्प में सारी जानकारी मिल जाएगी कि
(क) आप किस तरह से इस कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं,
(ख) आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी और
(ग) आपको क्या-क्या नियम और शर्तों का पालन करना पड़ेगा।
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप एक क्रेडिट कार्ड की तरह ही किसी कार्ड से पैसे निकलवा सकते हैं और वह कंपनी आप बिल्कुल भी इंटरेस्ट रेट नहीं लगाती। दोस्तों आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ है शेयर करें। अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव हो, तो को नीचे कमेंट में जरूर करें।
जय हिंद वंदे मातरम।
FAQ
Q.1. Dhani one freedom card official link kya hai ?
Ans. Official Website Link: https://onefreedom.dhani.com
Q.2. What is dhani one freedom card customer care number ?
Ans. Customer Care Number : 0124-6165722
Q.3. What is dhani one freedom card email id ?
Ans. support@dhani.com
Q.4. What is Dhani Registered Office Address ?
Ans. Address: M-62 & 63, First Floor Connaught Place, New Delhi – 110001