Vizzve Loan App Se Loan Kaise Le 2021

Vizzve Loan App Se Loan Kaise Le 2024 | Loan Eligibility

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 21/07/2024 by Manoj Verma

Vizzve Loan App से लोन कैसे ले,  Vizzve Loan Apk,  विजवे लोन Apply,  Vizzve लोन Customer Care,  Vizzve Microseva,  Vizzve Daily लोन Processing Fee 

Vizzve Loan App: दोस्तों भारत में अधिकतर लोगो की मासिक आय ज्यादा नहीं होती है, ऐसे में हमारे सारे खर्चों को पुरा करने के लिए बहुत बार हमें हमारी मासिक आय से अलग भी पैसे की जरुरत होती हैं। दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की आज के समय में पैसा कमाना ज्यादा आसान नहीं होती है।

ऐसे में दोस्तों अगर हमे मासिक आय से जो आमदनी होती है उसके अलावे भी पैसे की आवश्यकता होती है तो बहुत जगह से कोशिश करते है कि हमें पैसे मिल जाए पर जब हमें कहीं से भी पैसे नही मिलते तो हम बहुत परेशान हो जाते हैं। पर दोस्तों अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Vizzve Loan Apk क्या है

यह एक मोबाईल में इन्सटाल करने वाला  एप्प  ऐपलिकेशन है जिससे मोबाईल में Install करके आप Instant Loan प्राप्त कर सकते है

क्योंकि आज मैं यहाँ आपको बताने वाला हुँ की कैसे आप ऑनलाइन लोन लेकर अपनी जरूरत को पुरा कर सकते है। आज हम जिस लोन एप्प के बारे में बात करने वाले है उसका नाम Vizzve Loan एप्प है।

आज हम जानेंगे कि Vizzve Loan एप्प से आपको लोन राशि कितने तक की मिलेगी, Vizzve Loan एप्प में कितना ब्याज लगेगा, Vizzve लोन App से आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा। ये सब चीजे हम आज की पोस्ट में जानेंगे। तो चलिए आज की इस पोस्ट को शुरू करते है।

See also  Get a Google Pay Loan - Apply Process Step by Step

दोस्तों इसके बारे में आपको बता दे कि Vizzve Loan App से 500/- से 1,00,000/- तक का लोन आसानी से मिल जाता है।

Vizzve Loan App से कितने अवधि के लिए लोन मिलेगा?

दोस्तों Vizzve Loan एप्प से मिलने वाले लोन को चुकता करने की अवधि 90 से 365 दिनों की होती है।

इसे भी पढ़े – Kreditbee Loan Apply

Vizzve Loan एप्प में कितना ब्याज लगेगा

दोस्तों Vizzve Loan App से मिलने वाले लोन पर आपको 25.55% तक सालाना ब्याज चुकाना पड़ेगा।

इसे भी पढ़े – Saraswati Puja 2022 Date

Vizzve Loan एप्प से कौन–कौन लोन ले सकते है?

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए,
  • आवेदक की उम्र 18-60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आय का श्रोत अच्छा होना चाहिए।

Vizzve Loan एप्प से लोन के लिए दस्तावेज

  • ID प्रूफ से संबंधित दस्तावेज- आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), ड्राईविंग लाईसेंस (Driving License)
  • Address प्रूफ से संबंधित दस्तावेज – आधार कार्ड, बिजली का करेन्ट बिल,
  • सेल्फी फोटो
  • Aadhaar कार्ड

How to Apply Online लोन through Vizzve Loan App

  • Vizzve Loan एप्प को Play Store से डाउनलोड (Download) करें,
  • एप्प को अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  • एप्प में अपनी बेसिक जानकारी डालें।
  • अपने जरुरी दस्तावेज को एप्प को अपलोड करें।
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूव (Approved) हो जाएगा और लोन अमाउंट आपके अकाउंट में भेज दी जाती है।

Vizzve Loan App Customer Care

  • Website – www.vizzve.com
  • Email id – grievance@vizzve.com
  • Address – 1st Main 1st Cross, off, Karamangala Ring Road,  Viveknagar Post, Karnataka, 560047

Vizzve App Daily Loan Example

  • Loan Amount – 10000/-
  • Processing Fee – 1000 (10%)
  • Duration – 100 Days
  • Gst – 180
  • Interest – 100/-
  • Loan Disbursement – 8820 (10000-1280)
  • EMI – 101 Daily x 100 Day
  • Total Repayment – 10100
See also  PhonePe se Loan कैसे लें - Interest, Online Apply, Eligibility

दोस्तों आज की इस पोस्ट हमने जरुरी जानकारी देने की कोशिश की है। आशा करते है कि इस जानकारी से आप लोन प्राप्त कर सकते है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Vizzve Loan App से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

Vizzve Loan App से हमें कितना लोन मिल सकता है, इस लोन के लिए कौन-कोन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, Vizzve Loan App से लोन लेने के लिए क्या शर्तें है

और भी बहुत कुछ हमने आज की इस पोस्ट में जाना। दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें, जिससे किसी लोन लेने वाले को मदद मिल सके।

vizzve loan customer care number

Contact number : +91 9738080454, Koramangala Ring Road, Ejipura, Bangalore – 560047 IN. . Email : help@vizzve.com-support@vizzve.com 

About Manoj Verma

नमस्कार दोस्तो मैं मनोज वर्मा, Eco (H), MCA Qualified वेबसाईट eloanoffer.in का Founder एवं Author हूँ। मैंने Indian Institute of Banking and Finance से Certified Banking Correspondent हूँ. जिससे मुझे Banking & Finance की जानकारी है साथ ही मैने Money Management का कोर्स भी किया है. जबकि पूर्व से मैं एक Blogger, Website Developer, Website Designer, Hardware & Network Professional रहा हूँ। इस वेबसाईट के माध्यम से कम समय में उचित माध्यम से लोन कैसे लेने संबंधी जानकारी उपलब्ध करा रहा हूँ जिससे बिना किसी Fraud के लोन लेने में कोई जरुरतमंद लोन ले सकें।

Check Also

flex salary se loan kaise le

Flex Salary Loan App से लोन कैसे लें 2024

Last Updated on 21/07/2024 by Manoj Verma नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *