dairy farm loan kaise le

How Can I Get Dairy Loan From SBI BOB NABARD | डेयरी लोन कैसे ले?

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 05/04/2023 by Manoj Verma

Dairy Farm loan Kaise le: दोस्तों जब हम कोई डेयरी का व्यवसाय करते है या अन्य कोई भी व्यवसाय करें। उसमें पूंजी की आवश्यकता होती है, वह भी चार गुणा पूंजी की जरुरत होती है। दो गुणा पूंजी तो आप लगा लेते है, लेकिन दो गुणा पूंजी की आवश्यकता होती है, तो इसके लिए हम जानेगे की dairy farm ke liye loan kaise le इसके बारे में पूरे विस्तारपूर्वक बताएंगे,

जिससे आप लोन लेकर अपना खुद का डेयरी बिजनेस शुरू कर सकते है, साथ ही अन्य लोगो को भी रोजगार दे सकते है, इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे की डेयरी लोन कैसे लिया जा सकता है, डेयरी लोन लेने के लिए आपके पास कौन कौन से दस्तावेजों होने चाहिए।

डेयरी लोन के लिए क्या-क्या प्रोसेस है, dairy farm loan पर कितना ब्याज लगेगा, और dairy farm loan लेने के बाद लोन राशि को कितने समय के भीतर चुकाना पड़ेगा। यह सारी जानकारी आप इस पोस्ट के द्वारा ले सकते है, तो चलते है अब बिना देरी किए शुरु करते है

Contents

डेयरी फार्म लोन क्या है? (dairy loan)

दोस्तो हम आपको डेयरी लोन कैसे ले इसके बारे में बताने से पहले यह बताना चाहेंगे की Dairy Loan क्या है। यह लोन की सुविधा किसानों,फार्म और बिजनेस मालिकों के लिए है जिसके द्वारा वे अपनी डेयरी बिज़नेस को बढ़ाने के लिए लिया जाता है।

डेयरी लोन (Dairy Loan) का उपयोग भी अलग अलग मकसद के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए दुधारू पशुओं की खरीद, डेयरी प्रोजेक्ट एक्सपैंड, दूध देने वाली मशीनों को खरीदने के लिए, पशुओं के लिए टीन सेड, डेयरी की जरूरी वस्तुओं का क्रय, आदि के लिए कर सकते है

कई बैंक या लोन संस्थान बिल्कुल आसान भुगतान के विकल्प (Option) के साथ आकर्षक ब्याज दरों पर डेयरी फार्म बिज़नेस लोन (dairy farm loan ) की सुविधा प्रदान करते है ! नाबार्ड की योजना के अंतर्गत डेयरी से जुड़े व्यक्तियों, व्यापारियों, किसानों और डेयरी समितियों द्वारा डेयरी फार्म लोन का लाभ उठाया जा सकता है ! आइए डेयरी फार्म को लोन देने वाले कुछ बैंकों (Bank) और NBFC के बारे में हिन्दी में पढ़े

Dairy Farm loan की सुविधा कोन – कोन से बैंक देतीं है?

भारत में कई बैंक है जो डेयरी फार्म के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोन देती है, लेकिन उनमें कुछ खास बैंको के बारे में यहाँ जानकारी दी जा रही है, जो आपको ज्यादा लोन राशि फाइनेंस के साथ – साथ कम समय और कम प्रोसेस में Dairy Loan फिनान्स कर सकते है !

  • State Bank of India से डेयरी फार्म के लिए आपको 10 लाख रूपये का लोन 10.85% ब्याज पर फिनान्स किया जाता है,
  • Bank of Baroda डेयरी फार्म के लिए 60,000 रूपये से 15 लाख रूपये तक पुरे 5 वर्ष के लिए 9.05% ब्याज पर लोन देता है,
  • Nabard बैंक से भी आसान Process से loan ले सकते है जिससे आपको बहुत ही फायदा होगा, पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े

Dairy Loan (डेयरी लोन ) कितनी राशि तक का मिल सकता है

दोस्तों डेयरी लोन (dairy loan) आपके प्रोजेक्ट के मुताबिक लागत के 85% तक का लोन मिल सकता है, डेयरी फार्म लोन आपको 10,00,000 रुपए तक का लोन मिल सकता है, और यह लोन राशि आपके डेयरी प्रोजेक्ट पर निर्भर करता है की आपका Project कितना बड़ा या छोटा है, उसी के मुताबिक आपको लोन मिल सकता है

Dairy Loan (डेयरी लोन) पर कितनी सब्सिडी मिल सकती है?

दोस्तो बात करते है की सरकार द्वारा आपको डेयरी लोन लेने पर डेयरी प्रोजेक्ट मे खर्च का 25% तक की सब्सिडी देती है, और वही अगर हम बात करते है अनुसूचित जाति और जनजाति वाले लाभार्थियो की तो इनको 33 % तक की सब्सिडी भी दी जाती है,

डेयरी लोन (dairy loan) सब्सिडी पशुओ को खरीदने और डेयरी के अन्य साधनों पर लिये गये लोन में भी ले सकते है, अगर आप मिल्क प्रोडक्ट भी बनाना चाहते है तो भी आपको लोन मिल सकता है, और

आप डेयरी लोन के अंतर्गत ही इस Subsidy और Yojana का लाभ ले सकते है। इस प्रकार के रोजगार के लिए भी आपको 10,00,000 के खर्च पर 2,00,000 रुपए तक का Subsidy प्राप्त कर सकते है।

डेयरी लोन Subsidy किस प्रकार से दी जाती है

दोस्तो अगर आप एक पशु को खरीदते है तो आपको सरकार द्वारा Rs. 17,000 रूपये तक ke dairy loan Subsidy प्राप्त कर सकते हो, वही अगर आप दो पशु (गाय या भैंस) खरीदते है तो सरकार के द्वारा आपको Rs. 35,000 रूपये तक सब्सिडी दे दी जाती है।

अगर आप SC या ST की श्रेणी मे आते है तो आपको एक पशु पर Rs. 23,000 रूपये तक और 2 पशु पर Rs. 45,000 तक की Subsidy दे दी जाती है।

Dairy Farm Loan के लिए Eligibility क्या है?

  • Milk Union को Per day कम से कम 1000 लीटर दूध की आपूर्ति होनी चाहिए,
  • Last ऑडिट Result ‘A’ ग्रेड में होनी जरूरी है,
  • पिछले 2 वर्ष का Balance Sheet जो की ऑडिट की हुई होनी चाहिए,
  • पिछले 2 वर्ष में कितना Profit हुआ इसकी पूरी Details होनी चाहिए
  • किसी भी बैंक में किसी प्रकार से Defaulter ना हो
  • Dairy loan के लिए भारतीय के नागरिक होना जरूरी है,
  • कभी भी कोई आपराधिक मुकदमा ना हो,
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष – 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए,

Dairy Farm Loan (डेयरी फार्म) के लिए NABARD सब्सिडी कैसे प्राप्त करें?

  • डेयरी फार्म के लिए अगर आपको Nabard Subsidy प्राप्त करनी है, तो निम्नलिखित तरीको का पालन करना आवश्यक है,
  • सबसे पहले अपना डेयरी बिज़नेस को फिक्स करें, और जो डेयरी योजना के अंतर्गत आता है जो कि सब्सिडी के लिए योग्य हो,
  • अपने बिज़नेस को एक कंपनी या NGO के रूप में रजिस्टर करें.
  • बैंक को बताने के लिए एक बिज़नेस Project को अच्छी तरह से तैयारी करें,
  • अपने डेयरी बिजनेस के लिए बैंक में Dairy Loan के लिए Apply करें,
  • EMI के रूप में समय समय पर लोन का भुगतान करे और इस प्रकार अंतिम EMI पर बैंक के द्वारा आपको छूट दे दी जाएंगी,
  • EMI पर दी गई छूट की राशि नाबार्ड सब्सिडी से Automatic Adjust हो जाती है,

डेयरी लोन (Dairy Loan) लेने के लिए Documents

  • Photo – पासपोर्ट साइज़
  • पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof)- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड (इनमे से कोई भी हो)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Proof)- बिजली या पानी का बिल या फिर राशन कार्ड
  • डेयरी फार्म का रजिस्ट्रेशन (Registration) का प्रमाण पत्र
  • पार्टनरशिप एग्रीमेंट (यदि आपका कोई पार्टनर हो तो उसका Partnership Deed)
  • पिछले 6 महीने के Profit की जानकारी

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करते है दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त कर लिए होगें कि Dairy loan क्या है? Dairy Loan के लिए कौन कौन से आवश्यक Documents की आवश्यकता पड़ेगी?

Dairy Farm के लिए NABARD से सब्सिडी कैसे प्राप्त करें? और dairy loan लेने के लिए क्या क्या Eligibility होनी चाहिए, Dairy loan पर कितनी सब्सिडी मिल सकता है? Dairy loan से अधिकतम कितनी राशि मिल सकती है, और Dairy loan क्या है?

दोस्तो अगर आपको किसी भी बैंक या ऑनलाइन App से लोन लेने की जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपकी मदद करेंगे आप किसी भी लोन के बारे में जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट कर सकते है

यहाँ पर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे, धन्यवाद

See also  Get a Google Pay Loan - Apply Process Step by Step

FAQ – Dairy Farm Loan Kaise Le

Q. 1  which bank gives dairy farm loan

Ans. SBI, Nabard

Q. 2 Dairy Farm Loan कितनी राशि तक लोन मिल सकता है

Ans. 10 Lakh

Q. 3 Dairy Farm Loan में कितना प्रतिशत Subsidy है

Ans. 1 पशु पर 17000 एवं 2 पशु पर 23000

Q. 4 SC ST को कितना प्रतिशत Subsidy मिल सकता है

Ans. Ans. 1 पशु पर 23000 एवं 2 पशु पर 45000

About Manoj Verma

नमस्कार दोस्तो मैं मनोज वर्मा, Eco (H), MCA Qualified वेबसाईट eloanoffer.in का Founder एवं Author हूँ। मैंने Indian Institute of Banking and Finance से Certified Banking Correspondent हूँ. जिससे मुझे Banking & Finance की जानकारी है साथ ही मैने Money Management का कोर्स भी किया है. जबकि पूर्व से मैं एक Blogger, Website Developer, Website Designer, Hardware & Network Professional रहा हूँ। इस वेबसाईट के माध्यम से कम समय में उचित माध्यम से लोन कैसे लेने संबंधी जानकारी उपलब्ध करा रहा हूँ जिससे बिना किसी Fraud के लोन लेने में कोई जरुरतमंद लोन ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *